Top 5 LLB Colleges In India: भारत के बेहतरीन लॉ कॉलेज जहाँ से शुरू कर सकते हैं वकालत और ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी

Top 5 LLB Colleges in India: अगर आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं और भविष्य में एक सफल वकील, जज या लीगल एडवाइजर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए सही कॉलेज चुनना बहुत जरूरी हो जाता है। भारत में बहुत सारे लॉ कॉलेज हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही कॉलेज ऐसे हैं जिन्हें टॉप रैंकिंग दी जाती है और जिनसे पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स का करियर उज्ज्वल हो जाता है। इन कॉलेजों से निकलकर कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों में शानदार करियर बनाया है।

आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के टॉप 5 LLB कॉलेजों के बारे में विस्तार से जानेंगे , जहाँ से आप वकालत और ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन कॉलेजों का नाम पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है और हर साल लाखों स्टूडेंट्स यहाँ एडमिशन लेने के लिए आवेदन करते हैं

यह भी पढ़े 

Top 5 LLB Colleges In India
Top 5 LLB Colleges In India

भारत के बेहतरीन लॉ कॉलेज जहाँ से शुरू कर सकते हैं वकालत और ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी | Top 5 LLB Colleges In India

अगर आप वकालत, ज्यूडिशियल सर्विस या कॉर्पोरेट सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो भारत के कुछ टॉप LLB कॉलेज आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। नीचे हम Top 5 LLB Colleges in India की जानकारी पॉइंट्स में दे रहे हैं।

1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी यानी NLSIU बेंगलुरु को भारत का सबसे बेहतरीन लॉ कॉलेज माना जाता है। यह 1987 में स्थापित हुआ था और तब से लेकर अब तक यह कॉलेज लगातार देश के पहले नंबर पर बना हुआ है। यहाँ पाँच साल का इंटीग्रेटेड BA LLB प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए LLM कोर्स कराया जाता है।

  • स्थापना: 1987
  • कोर्स: BA LLB (Hons.), LLM, PhD
  • भारत का पहला और सबसे प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी।
  • वर्ल्ड-क्लास फैकल्टी और हाई-क्वालिटी एजुकेशन।
  • सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और टॉप कॉर्पोरेट फर्म्स में बेहतरीन प्लेसमेंट।
  • क्यों चुनें: यहाँ से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स आसानी से वकालत, ज्यूडिशियल सर्विस और इंटरनेशनल लॉ फर्म्स तक पहुँच पाते हैं।

2. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद

भारत के टॉप लॉ कॉलेजों में दूसरा नाम आता है NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद का। यह कॉलेज 1998 में स्थापित हुआ था और बहुत कम समय में ही इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली। यहाँ पर BA LLB, LLM और PhD तक के कोर्स उपलब्ध हैं।

  • स्थापना: 1998
  • कोर्स: BA LLB (Hons.), LLM, MBA, PhD
  • कम समय में भारत के टॉप लॉ कॉलेजों में शुमार।
  • मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं और केस स्टडी पर विशेष ध्यान।
  • हाई-क्वालिटी लाइब्रेरी और इंटरनेशनल टाई-अप्स।
  • क्यों चुनें: यहाँ के छात्र बड़े-बड़े लॉ फर्म्स और मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब पाते हैं।

3. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली

दिल्ली में स्थित NLU भी भारत के सबसे प्रख्यात लॉ कॉलेजों में गिना जाता है। यह कॉलेज 2008 में स्थापित हुआ था और थोड़े ही समय में इसने टॉप रैंकिंग हासिल कर ली। इस यूनिवर्सिटी की खासियत यह है कि यह सीधे देश की राजधानी में स्थित है, जिससे छात्रों को सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और संसद जैसे संस्थानों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलता है।

  • स्थापना: 2008
  • कोर्स: BA LLB (Hons.), LLM, PhD
  • राजधानी दिल्ली में होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट और संसद से सीधा जुड़ाव।
  • सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के नामी वकीलों के साथ इंटर्नशिप का मौका।
  • रिसर्च और लीगल ड्राफ्टिंग पर खास फोकस।
  • क्यों चुनें: NLU दिल्ली के छात्र लीगल रिसर्च और पॉलिसी फ्रेमवर्क में मजबूत बनते हैं।

4. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), जोधपुर

NLU जोधपुर भारत के उन कॉलेजों में से है जो छात्रों को सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रखता बल्कि उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज भी देता है। 1999 में स्थापित हुआ यह कॉलेज आज देश के बेहतरीन लॉ इंस्टीट्यूट्स में गिना जाता है। यहाँ छात्रों को लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ मैनेजमेंट और बिजनेस लॉ जैसे स्पेशल कोर्स भी करने का मौका मिलता है।

  • स्थापना: 1999
  • कोर्स: BA LLB (Hons.), BBA LLB (Hons.), LLM, PhD
  • लॉ के साथ मैनेजमेंट और बिजनेस लॉ की पढ़ाई का विकल्प।
  • मजबूत प्लेसमेंट सेल और हर साल टॉप कंपनियों का कैंपस ड्राइव।
  • मूट कोर्ट, लीगल एड क्लिनिक और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की सुविधा।
  • क्यों चुनें: NLU जोधपुर से पास आउट छात्र वकालत और कॉर्पोरेट दोनों सेक्टर्स में सफल होते हैं।

5. इंडियन लॉ सोसाइटी लॉ कॉलेज (ILS), पुणे

अगर आप पश्चिम भारत में लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ILS लॉ कॉलेज पुणे आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह कॉलेज 1924 में स्थापित हुआ था और भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में से एक है। ILS लॉ कॉलेज की खासियत यह है कि यहाँ शिक्षा का माहौल बहुत ही लोकतांत्रिक और खुला हुआ है, जहाँ छात्र अपनी सोच और विचारों को खुलकर रख सकते हैं।

  • स्थापना: 1924
  • कोर्स: LLB, BA LLB, LLM
  • भारत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज।
  • छात्रों को खुला और लोकतांत्रिक माहौल।
  • हजारों एलुमनाई जज, वकील और लॉ एक्सपर्ट के रूप में देश-विदेश में कार्यरत।
  • क्यों चुनें: यह कॉलेज लॉ की पढ़ाई के साथ सामाजिक और संवैधानिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान देता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप भारत में LLB की पढ़ाई करना चाहते हैं तो NLSIU, NALSAR, NLU दिल्ली, NLU जोधपुर और ILS पुणे आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इन कॉलेजों से पास आउट होने के बाद आपको वकालत, ज्यूडिशियल सर्विस और कॉर्पोरेट सेक्टर में बेहतरीन करियर के मौके मिलते हैं। सही कॉलेज का चुनाव ही आपके करियर की पहली सीढ़ी है, इसलिए एडमिशन के लिए समय से तैयारी करना बेहद जरूरी है।

Leave a Comment